उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में बाइक सवार दंपति और बच्चे को ट्रक ने कुचला, बाप-बेटे की मौत - रुड़की न्यूज

गुरुवार को एक हंसता-खेलता परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई. बाइक सवार की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. मामला हरिद्वार जिले के रुड़की का है.

Roorkee news
Roorkee news

By

Published : Sep 16, 2021, 1:18 PM IST

रुड़की:झबरेड़ा थाना क्षेत्र में लाठर देवा गांव के पास गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक दंपति और बच्चे को कुचल दिया. बाप और सात साल के बेटे की ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई. बाइक सवार की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक खानपुर थाना क्षेत्र के रूहाल्की गांव निवासी छोटा गुरुवार को अपनी पत्नी और सात साल के बेटे के साथ बाइक से यूपी के सहारनपुर जा रहा था. तभी बीच रास्ते में लाठरदेवा गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला

पढ़ें-कार चलाते ड्राइवर को आई झपकी, पहाड़ से टकराकर हाईवे पर पलटी

इस हादसे में छोटा और उनका सात साल का बेटा ट्रक के नीचे आ गए और उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छोटे की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. राहगीरों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले छोटे की घायल पत्नी को हॉस्पिटल में भेजा. वहीं दोनों शवों को कब्जे में लेकर रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी मामले की सूचना दी थी. इसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें-चमोली में जोशीमठ-तपोवन बॉर्डर रोड पर दो सड़क हादसे, एक की मौत, दो घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details