हरिद्वार:धर्मनगरी में नगर कोतवाली क्षेत्र में केबल पुल के पास गंगा में मिले शव की पहचान हो गई है. बच्ची की बीमारी से मौत के बाद परिजनों ने चंडीघाट के पास शव को दबा दिया था. बारिश की वजह से गंगा में जलस्तर बढ़ने से शव नदी में बहकर ऊपर आ गया था. बच्ची के पिता ने पुलिस के पास पहुंचकर शव की पहचान की पुष्टि की है.
बता दें की मंगलवार को केबल पुल के नीचे एक डेढ़ साल की बच्ची का शव कंबल में लिपटा हुआ मिला था. स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल से बच्ची का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही पुलिस बच्ची की शिनाख्त में जुट गई.
ये भी पढ़ें:बागेश्वर में तीन लोगों की मौत का मामला, नामजद को नहीं पकड़ने पर परिजनों ने कोतवाली में किया हंगामा