उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में पिता ने बेटे पर किया जानलेवा हमला, मां के साथ अभद्रता से जुड़ा मामला - बेटे ने मां के साथ अभद्र व्यवहार किया

हरिद्वार में एक पिता ने अपने बेटे पर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया. जिसका इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है. आरोप है कि बेटे ने मां के साथ अभद्र व्यवहार किया था. जिससे पिता नाराज चल रहा था. अब दूसरे बेटे और मां ने आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है.

Father Deadly attack on Son in Haridwar
पिता ने बेटे पर किया जानलेवा हमला

By

Published : Apr 14, 2023, 6:53 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में नशे की हालत में एक पिता ने अपनी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद आरोपी पिता फरार हो गया. फिलहाल, घायल युवक को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बेटे ने कुछ दिन पहले मां से अभद्रता की थी. जिससे पिता काफी नाराज चल रहा था.

ज्वालापुर चौकी प्रभारी आरके सकलानी के मुताबिक, राहुल नाम के एक युवक ने कुछ दिन पहले अपनी मां के साथ अभद्र व्यवहार किया था. जिससे राहुल के पिता देवेंद्र उर्फ मुच्छड काफी नाराज हो गए थे. अंदेशा है कि इसी घटना का बदला लेने के लिए देवेंद्र ने अपने बेटे राहुल पर रात में सोते वक्त धारदार हथियार से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि हमले के बाद शोरगुल सुनते ही राहुल का भाई आकाश और उसकी मां सुनीता उसे बचाने के लिए पहुंचे.
ये भी पढ़ेंःमां की डांट से नाराज होकर दो बहनों ने लगाई गंगा में छलांग, जल पुलिसकर्मियों ने बचाई जान

आरोप है कि उन्होंने पिता देवेंद्र को रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी जान से मारने की धमकी दे डाली. देवेंद्र अपने बेटे पर लगातार वार करता रहा, उसके बाद उसे अधमरे हालत में छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद परिजन राहुल को हरिद्वार के जिला अस्पताल ले गए. जहां से राहुल की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया है.

वहीं, चौकी प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यही प्रतीत हो रहा है कि राहुल ने अपनी मां के साथ अभद्रता की थी, हो सकता है इसी वजह से देवेंद्र ने राहुल पर हमला किया हो. फिलहाल, अभी पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. राहुल के भाई आकाश ने पिता के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने पिता देवेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. अब आरोपी पिता देवेंद्र उर्फ मुच्छड़ की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details