उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में पिता और पुत्र की मौत, पत्नी की 2 हफ्ते पहले हार्ट अटैक से गई थी जान

रुड़की के सरठेडी गांव के जोगिंदर और उसके बेटे शिवम की मौत हो गई. पुलिस की मानें तो दो हफ्ते पहले ही उसकी पत्नी की भी हार्ट अटैक से जान चली गई थी. जोगिंदर दिव्यांग था और मिठाई बनाने का काम करता था.

father and son died in roorkee
रुड़की में पिता और पुत्र की मौत

By

Published : Mar 19, 2023, 1:22 PM IST

रुड़कीःभगवानपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में पिता और पुत्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उनके कमरे से जहरीला पदार्थ मिला है. जिसके बाद ग्रामीण दोनों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले गए. जहां दोनों ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि 2 हफ्ते पहले ही उसकी पत्नी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. जिसके चलते वो काफी परेशान था.

जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर थाना क्षेत्र के सरठेडी गांव निवासी जोगिंदर (उम्र 40 वर्ष) दिव्यांग था. वो हलवाई का काम करता था. करीब 15 दिन पहले जोगिंदर की पत्नी को हार्ट अटैक आ गया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी. पत्नी की मौत के बाद से जोगिंदर और उसका बेटा शिवम (उम्र 15 वर्ष) काफी दुखी थे. इसी बीच बीते दिन दोनों संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश हो गए. जिसके बाद परिवार के कुछ लोगों ने उन्हें रुड़की के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जोगिंदर और उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंःलापता बच्ची मिलने से परिजनों को चेहरे पर लौटी खुशी, पुलिस को कहा थैंक्यू

वहीं, इसके बाद घटना की सूचना भगवानपुर थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची भगवानपुर थाना पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है. वहीं, भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि 2 हफ्ते पहले जोगिंदर की पत्नी की मौत हो गई थी. इसी बात से वो काफी तनाव और परेशान था. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details