रुड़की:तकनीक के इस दौर में जहां तमाम चीजे हाईटैक हो रही हैं. इसी कड़ी में टोल प्लाजा पर लगने वाले टोल को भी हाईटैक माध्यम से फास्ट टैग की सुविधा से जोड़ा गया है. भगवानपुर नेशनल हाईवे पर भी फास्ट टैग की सुविधा शुरू हो गई है. इससे न सिर्फ डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी कतारों से भी लोगों को निजात मिलेगी.
भगवानपुर टोल प्लाजा पर फास्ट टैग सुविधा शुरू. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निर्देश पर देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने टोल प्लाजा पर आने वाली सभी गाड़ियों को फास्ट टैग से जोड़ा जा रहा है. इसके चलते सभी वाहन चालकों को टोल पर कार्ड लैस की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.
इसी कड़ी में भगवानपुर के नेशनल हाइवे पर बने टोल प्लाजा पर फास्ट टैग की सुविधा सभी वाहन चालकों के लिए शुरू की गई है. टोल प्लाजा पर ही फास्ट टैग गाड़ियों पर लगाए जा रहे हैं. इस सुविधा से वाहन चालकों का समय भी बचेगा और टोल प्लाजा पर लोगों को वाहनों की लंबी कतार से भी निजात मिलेगी.
पढ़ें:देश को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम, बसंत पंचमी पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यक्रम थे निशाने पर
भगवानपुर टोल प्लाजा के मैनेजर मायेश कुमार शुक्ला ने बताया कि फास्ट टैग की सुविधा टोल प्लाजा पर शुरू कर दी गई है. इस सुविधा से जहां यात्रियों को आसानी होगी वहीं प्लाजा कर्मियों को भी अन्य परेशानियों से निजात मिलेगी. उन्होंने बताया फास्ट टैग के कारण टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा.