उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कृषि कानूनों के विरोध में BKU की बैठक, 23 जनवरी को करेंगे गवर्नर हाउस का घेराव

23 जनवरी को भारतीय किसान यूनियन सभी प्रदेशों के गवर्नर हाउस का घेराव करेगी. जिसको लेकर किसान नेताओं ने बैठक कर रणनीति बनाई.

Farmers will surround Governor House on 23 January
23 जनवरी को गवर्नर हाउस का घेराव करेंगे किसान

By

Published : Jan 13, 2021, 5:47 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 7:55 PM IST

रुड़की: कृषि कानूनों की वापसी को लेकर किसानों का आंदोलन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब किसान सभी प्रदेशों के गवर्नर हाउस घेरने की रणनीति बना रहे हैं. रुड़की के प्रशासनिक भवन में भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने बताया कि दिल्ली से उन्हें आदेश हुआ है कि सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य पर 23 जनवरी को किसान गवर्नर हाउस का घेराव करेंगे. जिसे लेकर रणनीति बनाई जा रही है.

कृषि कानूनों के विरोध में BKU की बैठक.

बता दें सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर आगामी 23 जनवरी को भारतीय किसान यूनियन सभी प्रदेशों के गवर्नर हाउस का घेराव करेगी. जिसको लेकर किसान नेता बैठकें कर रणनीति बना रहे हैं. आज भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने रुड़की के प्रशासनिक भवन में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को बड़ी तादाद में किसान देहरादून कूच करेंगे. जहां ने गर्वनर हाउस का घेराव करेंगे.

ये भी पढ़ें:कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

इस दौरान किसान नेता संजय चौधरी ने बताया कि किसान किसी भी सूरत में पीछे हटने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा जब तक ये काले कानून सरकार वापस नहीं लेती तबतक आन्दोल जारी रहेगा. उन्होंने कहा सरकार हिटलरशाही रवैया अपना रही है. किसानों पर आंसू गैस और पानी की बौछार की गई है. जिसे किसान भूलने वाले नहीं हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा नेताओं को भी इसका जवाब मिर्ची धुंए से दिया जाएगा.

Last Updated : Jan 13, 2021, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details