उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में गुरुवार को चक्का जाम करेंगे किसान संगठन - Farmers jam in Roorkee

गुरुवार को किसान रुड़की रेलवे स्टेशन पर चक्का जाम करेंगे.

Farmers will do jam on Roorkee railway station
रुड़की में कल चक्का जाम करेंगे किसान संगठन

By

Published : Feb 17, 2021, 9:24 PM IST

रुड़की: रेलवे स्टेशन पर विभिन्न किसान संगठन संयुक्त रूप से गुरुवार को चक्का जाम करेंगे. चक्का जाम को लेकर किसानों ने पहले ही ऐलान किया था. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है.

दरअसल किसानों ने 18 फरवरी को रुड़की रेलवे स्टेशन पर चक्का जाम करने का ऐलान किया है. जिसके चलते पुलिस-प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. हरिद्वार जिले के किसान रुड़की रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब 11 बजे पहुंचेंगे. शाम तीन बजे तक स्टेशन पर आंदोलनकारी किसान मौजूद रहेंगे.

पढ़ें-देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड में नामित किये गये भारत सरकार के दो अधिकारी

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री ने बताया कि हरिद्वार जिले के किसान रुड़की रेलवे स्टेशन पर सुबह 11 बजे पहुंचेंगे और शाम तीन बजे तक स्टेशन पर आंदोलन करेंगे. वहीं, रेलवे की ओर से अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था भी की जा रही है. चक्का जाम में उत्तराखंड किसान मोर्चा, भारतीय किसान मजदूर संगठन, भारतीय किसान यूनियन, अखिल भारतीय किसान यूनियन समेत अन्य किसान संगठन शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details