लक्सर: केवलपुरी गांव के सैकड़ों किसान पिछले 3 वर्षों साल से तौल कांटे को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं. किसानों का कहना है कि उनके गांव केवलपुरी में रायबहादुर शुगर मिल लक्सर द्वारा तौल कांटा लगाया जाता था. जो पिछले तीन साल से नहीं लग रहा है. मिल संचालक अब केवलपुरी की जगह निरंजनपुर गांव में तौल कांटे को लगा रहा है. जिसकी वजह से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
गन्ना तौल न होने से किसान परेशान, प्रशासन नहीं ले रहा सुध
लक्सर के केवलपुरी गांव के सैकड़ों किसान पिछले 3 वर्षों साल से तौल कांटे को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन, किसी भी स्तर पर हमारी सुनवाई नहीं हो रही है. अधिकारी लगातार हमारे गांव में तौल कांटा लगाने के आदेश देते हैं, लेकिन आदेश सिर्फ कागजों तक में सिमट कर रह जाते हैं.
गन्ना किसान
पढ़ें:फिर चर्चाओं में नगर पालिका दुगड्डा, निजी भूमि पर बना दिया शौचालय
लक्सर गन्ना सहकारी समिति का कहना है कि किसानों की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया गया है. लेकिन, किसी भी स्तर पर हमारी सुनवाई नहीं हो रही है. अधिकारी लगातार हमारे गांव में तौल कांटा लगाने के आदेश देते हैं, लेकिन आदेश सिर्फ कागजों तक में सिमट कर रह जाते हैं.