लक्सरःक्षेत्र के किसानों और अन्य लोगों को आवश्यक प्रमाण-पत्र उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ई-डिस्ट्रिक्ट में नेटवर्क में आ रही दिक्कतों के कारण तहसील कार्यालय में प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वालों की भीड़ लगी हुई है.
किसानों और अन्य लोगों को आवश्यक प्रमाण-पत्र उपलब्ध नहीं हो पा रहे. दरअसल, इन दिनों लक्सर सहकारी गन्ना समिति के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, जिसके चलते समिति से जुड़े किसानों को आय व जाति प्रमाण पत्रों की आवश्यकता पड़ रही है. जिसके कारण प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ई डिस्ट्रिक्ट कार्यालय पर किसानों की भीड़ जुटी है. लेकिन पिछले कई दिनों से नेटवर्किंग प्रॉब्लम के चलते लोगों को समय से प्रमाण-पत्र उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में किसानों व आम लोगों में भारी नाराजगी है.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के नेता अब झारखंड में चुनाव प्रचार की संभालेंगे कमान
बता दें कि लक्सर सहकारी गन्ना समिति में कुल 281 डेलीगेट में से एक तिहाई सीटें एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षित हैं, जिनपर आवेदन के लिए दावेदारों को जाति प्रमाण-पत्र लगाना जरूरी है. जिसके चलते किसान आवेदन करने के लिए तहसील मुख्यालय पहुंच रहे हैं. वहीं, ई डिस्ट्रिक्ट पर आए किसानों का कहना है कि 3 दिन से लगातार कई-कई घंटे बैठने के बावजूद भी प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के डिप्टी स्पीकर का वीडियो वायरल, नियमों को दिखाया ठेंगा
वहीं, इस मामले में एसडीएम लक्सर पूरन सिंह राणा का कहना है कि साइट में दिक्कतों के चलते प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी आ रही है. किसानों की समस्या को देखते हुए मैन्युली व्यवस्था बनाई गई है, ताकि उन्हें समय से प्रमाण-पत्र उपलब्ध हो सके.