रुड़की: सीपीयू कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत) के किसानों ने जमकर हंगामा किया. किसानों का आरोप है कि शहर में सीपीयू (सिटी पेट्रोल यूनिट) चालान के नाम पर लोगों का उत्पीड़न कर रही है. मंडी में आने वाले किसानों का चालान किया जा रहा है, जिससे किसान परेशान हैं. सीपीयू की कार्रवाई से नाराज किसानों ने पहले नारेबाजी की फिर एक ज्ञापन सौंपकर समस्या के निदान की गुहार लगाई.
बता दें, रुड़की शहर में चौराहों पर खड़ी सीपीयू यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करती है. रुड़की के रामपुर चुंगी पर सीपीयू द्वारा किसान संगठन के कार्यकर्ताओं के चालान पर किसान भड़क गए और इकठ्ठा होकर सीपीयू कार्यालय पहुंचे. जहां भाकियू अम्बावत गुट के किसानों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान सीपीयू के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उत्पीड़न का आरोप भी लगाया गया.