उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: शुगर मिल के बाजार में चीनी बेचने का मामला, किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी - Kisan Union Ambawat News

रुड़की के झबरेड़ा बाजार से इकबालपुर शुगर मिल की छपाई वाली चीनी की बोरियां बरामद होने से गुस्साए किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

Iqbalpur Sugar Meal News
प्रदर्शन.

By

Published : Mar 2, 2020, 8:17 PM IST

रुड़की: नगर के इकबालपुर शुगर मिल द्वारा झबरेड़ा बाजार में चीनी बेचे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मामले को लेकर किसान यूनियन अंबावत के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि प्रशासन ने शुगर मिल के एसडीओ और अन्य आरोपियों पर ठोस कार्रवाई नहीं की तो वे एक बड़ा आंदोलन करेंगे.

किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी.

बता दें कि, इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों का करीब 200 करोड़ से अधिक का भुगतान बकाया है. जिसकी एवज पर न्यायालय ने मिल में रखी वर्ष 2018-19 की चीनी की नीलामी प्रक्रिया के तहत बेचने के निर्देश दिए. इसी क्रम में कई बार नीलामी की तारीख तय होने के बाद भी चीनी नीलाम नहीं हो पाई. जिस कारण किसानों का बकाया भुगतान भी अधर में लटका रहा. वहीं, बीते रोज इकबालपुर शुगर मिल की छपाई वाली चीनी की बोरियों को भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के पदाधिकारियों ने रुड़की के झबरेड़ा बाजार से बरामद किया. जिसके बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया है.

ये भी पढे़ं:उत्तराखंड के शिक्षक का UN में सम्मान, भारत सरकार ने जारी किया 5 रुपए का डाक टिकट

भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष आदिल फरीदी ने बताया कि एक बड़ी महापंचायत की जाएगी और महापंचायत में जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसी के आधार पर यूनियन शुगर मिल के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि शुगर मिल चोरी से चीनी बेच कर किसानों के साथ धोखा कर रही है. उन्होंने बताया कि झबरेड़ा बाजार से मिली चीनी की बोरियों पर साल 2018-19 का प्रिंट है. मिल ने नियम के विपरीत चीनी बाजार में बेची है. इस मामले को लेकर वो हाईकोर्ट जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details