लक्सर:उत्तराखंड में एक बार फिर से किसानों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लक्सर में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर तहसील मुख्यालय पर की महापंचायत की. भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने हरिद्वार जनपद को बाढ़ग्रस्त घोषित किए जाने समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ये ट्रैक्टर मार्च निकाला. इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. यूनियन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने कहा राज्य सरकार आपदा प्रभावित किसानों की समस्याओं का समाधान करें. उन्होंने कहा आपदा के कारण जनपद हरिद्वार का किसान पूरी तरह बर्बाद हो गया है. इसके बाद भी सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री की अगुवाई में किसान ट्रैक्टरों के साथ कोतवाली मोड पर एकत्रित हुए. यहां से हरिद्वार मार्ग, गोवर्धनपुर मार्ग, बालावाली मार्ग होते हुए जुलूस के रूप में तहसील मुख्यालय पहुंचे. जहां महापंचायत का आयोजन किया गया. किसानों की समस्याओं को लेकर हुंकार भरी गई. यूनियन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने कहा आपदा के कारण जनपद के किसानों की हालत बेहद खराब है. आपदा के कारण किसानों की फैसले पूरी तरह बर्बाद हो गई है. सरकार ने मुआवजे के नाम पर किसानों के साथ भद्दा मजाक किया है. सरकार जितना मुआवजा आपदा पीड़ित किसानों को दे रही है उससे दस गुना फसलों की बुवाई पर खर्च हो जाता है.
पढे़ं-रुड़की में आयोजित हुई किसानों की मासिक पंचायत, सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप