लक्सर: 12 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने उप-जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. साथ ही किसानों ने कृषि कानून को वापस नहीं लेने पर 15 सितंबर को भारी संख्या में लक्सर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे. साथ ही किसानों ने कहा कि अगर काले कृषि कानून वापस नहीं लिए गए तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे.
किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. किसानों ने कहा दिल्ली में 9 महीने से कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन चल रहा है. लक्सर में भी 15 सितंबर को एक बड़ा आंदोलन होने जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ किसान तहसील कूच करेंगे.
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों के लिए दी वित्तीय स्वीकृति
किसान नेता चौधरी कीरत सिंह ने कहा कि हमारे इस प्रोग्राम में राकेश टिकैत या फिर नरेश टिकैत शिरकत करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में जो एसडीएम द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज किया गया है, उसको तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाना चाहिए.
किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर 3 काले कानून वापस नहीं होते तो लक्सर का किसान भी तहसील परिसर में तब तक धरना देगा. जब तक की यह तीनों काले कानून वापस नहीं हो जाएंगे. अब किसान आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. अगर किसी ने भी उनके साथ किसी भी तरह की बदसलूकी की तो वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की करेंगे.