रुड़की: कृषि कानूनों के विरोध में विभिन्न राज्यों के किसानों ने रेल रोको आंदोलन के जरिये अपना विरोध दर्ज कराया. वहीं, रुड़की रेलवे स्टेशन पर भी हरिद्वार जनपद के किसानों ने चक्का जाम कर कृषि कानूनों का विरोध किया.
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन और उत्तराखंड किसान मोर्चा सहित अन्य किसान संगठनों के किसान रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचे. रेल रोको आंदोलन में किसान रेलवे लाइन पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों ने रुड़की एएसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स और जीआरपी की फोर्स मौजूद रही.