उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का रेल रोको आंदोलन

भारतीय किसान यूनियन और उत्तराखंड किसान मोर्चा सहित अन्य संगठनों के किसान रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचे. रेल रोको आंदोलन के तहत किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए.

किसानों का रेल रोको आंदोलन
किसानों का रेल रोको आंदोलन

By

Published : Feb 18, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 6:03 PM IST

रुड़की: कृषि कानूनों के विरोध में विभिन्न राज्यों के किसानों ने रेल रोको आंदोलन के जरिये अपना विरोध दर्ज कराया. वहीं, रुड़की रेलवे स्टेशन पर भी हरिद्वार जनपद के किसानों ने चक्का जाम कर कृषि कानूनों का विरोध किया.

किसानों का रेल रोको आंदोलन

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन और उत्तराखंड किसान मोर्चा सहित अन्य किसान संगठनों के किसान रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचे. रेल रोको आंदोलन में किसान रेलवे लाइन पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों ने रुड़की एएसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स और जीआरपी की फोर्स मौजूद रही.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड कांग्रेस ने लॉन्च किया 'ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया' कैंपेन

मौके पर पहुंचे रुड़की एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने प्रदर्शनकारी किसानों को समझाया जिसके बाद किसानों ने एक ज्ञापन उन्हें सौंपा. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.

किसान नेता पदम ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार हठधर्मिता पर अड़ी है और किसान विरोधी कानूनों को वापस नहीं ले रही है. जब तक सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी, तब तक किसान आंदोलन करता रहेगा.

Last Updated : Feb 18, 2021, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details