उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के दफ्तर पर किसानों का प्रदर्शन, PM को भेजा ज्ञापन - रुड़की हिंदी समाचार

रुड़की में किसानों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियां किसान विरोधी हैं. प्रदर्शनकारी किसानों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा.

roorkee
किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Sep 15, 2020, 10:23 AM IST

रुड़की:चुनावों के दौरान किसान हितों को लेकर बड़े-बड़े दावे और वादे किए जाते हैं. लेकिन किसानों ने इन दावों को छलावा बताया है. राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसानों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि सरकार कॉरपोरेट कल्चर ला रही है. कॉरपोरेट कल्चर किसानों को बर्बाद कर देगा.

किसानों ने सरकार की कृषि नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया.

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पदम भाटी ने कहा कि सरकार नया कॉरपोरेट ला रही है. इससे किसानों द्वारा पैदा किया गया गेहूं, तिलहन नहीं खरीदा जाएगा. वहीं ट्यूबवेल के बिजली के बिल भी बढ़ा कर 2 रुपये से 10 रुपये प्रति यूनिट करने की तैयारी की जा रही है. इससे किसानों में भारी रोष है.

ये भी पढ़ें: यूकेडी ने की राज्य के बाहर से आने वालों के सत्यापन की मांग

भाटी ने आरोप लगाया कि किसानों की खेती पर भी जीएसटी की मार लगाने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है. इसी के चलते हरियाणा में भी किसानों पर जुल्म किया गया, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details