रुड़की:चुनावों के दौरान किसान हितों को लेकर बड़े-बड़े दावे और वादे किए जाते हैं. लेकिन किसानों ने इन दावों को छलावा बताया है. राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसानों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि सरकार कॉरपोरेट कल्चर ला रही है. कॉरपोरेट कल्चर किसानों को बर्बाद कर देगा.
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पदम भाटी ने कहा कि सरकार नया कॉरपोरेट ला रही है. इससे किसानों द्वारा पैदा किया गया गेहूं, तिलहन नहीं खरीदा जाएगा. वहीं ट्यूबवेल के बिजली के बिल भी बढ़ा कर 2 रुपये से 10 रुपये प्रति यूनिट करने की तैयारी की जा रही है. इससे किसानों में भारी रोष है.