हरिद्वारः देहरादून-दिल्ली हाईवे पर बहादराबाद में बने टोल प्लाजा का किसानों ने विरोध किया है. आज भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने टोल प्लाजा पर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने टोल को उनके लिए फ्री करने की मांग की.
दरअसल, देहरादून-दिल्ली नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण के बाद बहादराबाद में एक टोल प्लाजा बनाया गया है, लेकिन हरिद्वार जिले के किसान इस टोल प्लाजा को किसानों के लिए फ्री करने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार इकाई के भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने धरना दिया. किसानों के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए रानीपुर कोतवाली और सिडकुल थाने का पुलिस बल तैनात रहा. इस दौरान किसानों और टोल कर्मियों के बीच बहस भी हुई.