उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गन्ना भुगतान मामला: सैकड़ों प्रदर्शनकारी किसान हिरासत में, BJP नेताओं पर सांठगांठ का आरोप - farmer protest in roorkee

गन्ना बकाया भुगतान को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है. इसी बीच पुलिस ने रुड़की में सैकड़ों किसानों को हिरासत में लिया.

मिल प्रबंधन के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा.

By

Published : Nov 18, 2019, 5:34 PM IST

रुड़की: गन्ने के बकाया भुगतान की मांग को लेकर इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच सैकड़ों प्रदर्शनकारी किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिसके बाद से किसानों का गुस्सा और बढ़ गया है. वहीं किसान नेताओं को हिरासत में लेकर पुलिस ने उन्हें मंगलौर कोतवाली भेज दिया है.

आपको बता दें कि रुड़की के इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों का करोड़ों रुपये का बकाया है. लंबे वक्त से किसान भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं सोमवार को किसानों के द्वारा महापंचायत का आयोजन मिल गेट पर किया जाना था, लेकिन इससे पहले ही किसानों को बीच रास्ते से ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस उनको मंगलौर कोतवाली लेकर आई.

मिल प्रबंधन के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा.

ये भी पढ़ें:छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी का हुआ जमकर विरोध, छात्रों ने कॉलेज में जड़ा ताला

वहीं किसानों का आरोप है कि इकबालपुर शुगर मिल लगातार तानाशाही रवैया अपना रहा है. जिसके चलते किसानों का करोड़ो रुपये बकाया है. इसी के चलते वे लोग लोग प्रदर्शन करने जा रहे थे, जिस पर पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया. वहीं किसानों ने बीजेपी के कुछ नेताओं पर मिल प्रबंधन के साथ में सांठगांठ का भी आरोप लगाया है. किसान नेताओं का कहना है कि अगर जल्द ही मिल के द्वारा गन्ने का बकाया भुगतान नहीं किया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details