रुड़की: गन्ने के बकाया भुगतान की मांग को लेकर इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच सैकड़ों प्रदर्शनकारी किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिसके बाद से किसानों का गुस्सा और बढ़ गया है. वहीं किसान नेताओं को हिरासत में लेकर पुलिस ने उन्हें मंगलौर कोतवाली भेज दिया है.
आपको बता दें कि रुड़की के इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों का करोड़ों रुपये का बकाया है. लंबे वक्त से किसान भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं सोमवार को किसानों के द्वारा महापंचायत का आयोजन मिल गेट पर किया जाना था, लेकिन इससे पहले ही किसानों को बीच रास्ते से ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस उनको मंगलौर कोतवाली लेकर आई.