रुड़की:यूरिया और खाद की कमी की वजह से किसानों की खेती प्रभावित हो रही है. इसी को लेकर सोमवार को उत्तराखंड किसान मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में किसान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के कार्यालय पहुंच गए और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. किसानों का कहना है कि जिलेभर में यूरिया और खाद की भारी कमी है. ऐसे में उनकी खेती पिछड़ रही है.
किसानों का ये भी आरोप है कि उन्हें गेहूं और गन्ने के बकाए का भुगतान भी अभी तक नहीं मिल पाया है, जिससे उनका परिवार कोरोना काल में भुखमरी की कगार पहुंच गया है. किसानों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को कहा कि गन्ना मंत्री के समक्ष भी उठाया, लेकिन गन्ना मंत्री भी उनकी समस्या का समाधान नही कर पा रहे हैं. इसलिए आज मजबूरन किसानों को धरना प्रदर्शन करना पड़ा है.