रुड़की:देश मेंकिसानों की हालात दिनोंदिन बदतर होते जा रहे हैं. ताजा उदाहरण हमें हरिद्वार जिले के चीनी मिल में देखने को मिला है. जहांमंगलौर विधानसभा क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी स्थित उत्तम शुगर मिल में किसानों ने घटतौली का विरोध किया. विरोध के चलते मिल में कई घंटों तक ताला लगा रहा. दरअसल, उत्तम शुगर मिल में एक किसान ने जब अपनी गन्ने से भरी ट्रॉली मिल के कांटे पर खड़ी की तो तोल के दौरान उसे घटतौली की आशंका हुई. इस पर उसने दूसरे कांटे पर अपना गन्ना फिर तौलाया. इस बार उसने पिछले कांटे की तुलना में 80 किलो वजन ज्यादा पाया. इसकी सूचना जब सभी किसानों को हुई तो उन्होंने मिल प्रबंधन के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया.
रुड़की: गन्ना घटतौली के खिलाफ एकजुट हुए किसान, बड़े आंदोलन की चेतावनी - चीनी मिल में घटतौली
लिब्बरहेड़ी स्थित एक शुगर मिल में घटतौली के विरोध में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिससे मिल में घंटो काम ठप रखा. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर घटतौली बंद नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे.
![रुड़की: गन्ना घटतौली के खिलाफ एकजुट हुए किसान, बड़े आंदोलन की चेतावनी farmers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5306617-thumbnail-3x2-img.jpg)
पढ़ेंः हल्द्वानी: सात लाख रुपये की खैर की लकड़ी जब्त, आरोपी फरार
घटतौली का विरोध कर रहे किसानों ने बताया कि जब तक तोल सही नहीं होता तब तक वह एक भी गन्ना मिल को नहीं देंगे. किसानों का कहना था कि हम पूरे साल मेहनत करके अपनी फसल को तैयार करते हैं. ऐसे में मिल प्रबंधन उनके साथ धोखेबाजी कर रहा है. किसानों ने एक स्वर में चेतावनी दी कि अगर सही तोल सही नहीं किया जाता तो वे बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे. अब देखना ये है कि प्रशासन किसानों के साथ हो रहे धोखेबाजी के लिए किसे दोषी मानेगा या फिर मामले मे हीलाहवाली बरतेगा.