रुड़की: क्षेत्र में बिजली कटौती के खिलाफ लोगों में भारी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि विभाग द्वारा अघोषित रूप से बिजली कटौती की जा रही है. इसी मुद्दे को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुकुल नारसन बिजली घर पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. बाद में किसान अधिकारियों के दफ्तर के बाहर दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए और बिजली अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों के हंगामे की सूचना मिलने पर बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्याओं को सुना और जल्द अपने स्तर से समस्या को हल करने का आश्वासन दिया.
बता दें कि पिछले काफी समय से रूड़की क्षेत्र की मंगलौर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती और बढ़े हुए बिजली के बिलों को लेकर किसान काफी परेशान थे. जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान भारी तादात में नारसन के बिजली घर पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया.