उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: भाकियू ने बिजली कटौती के खिलाफ किया प्रदर्शन, अधिकारियों का किया घेराव

भारतीय किसान यूनियन ने बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों का घेराव किया.

बिजली कटौती

By

Published : Sep 6, 2019, 2:23 PM IST

रुड़की: क्षेत्र में बिजली कटौती के खिलाफ लोगों में भारी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि विभाग द्वारा अघोषित रूप से बिजली कटौती की जा रही है. इसी मुद्दे को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुकुल नारसन बिजली घर पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. बाद में किसान अधिकारियों के दफ्तर के बाहर दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए और बिजली अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों के हंगामे की सूचना मिलने पर बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्याओं को सुना और जल्द अपने स्तर से समस्या को हल करने का आश्वासन दिया.

बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन.

बता दें कि पिछले काफी समय से रूड़की क्षेत्र की मंगलौर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती और बढ़े हुए बिजली के बिलों को लेकर किसान काफी परेशान थे. जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान भारी तादात में नारसन के बिजली घर पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ेंः आरटीओ दफ्तर में कर्मचारियों का टोटा, 17 बसों की रोटेशन व्यवस्था ध्वस्त

इसी बीच किसान बिजली अधिकारियों के दफ्तर के बाद धरने पर बैठ गए जिसकी सूचना मिलने पर अधिशाषी अभियंता भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद किसानों द्वारा अधिशासी अभियंता के सामने ही जमकर हंगामा किया गया.

वहीं, बिजली विभाग के अधिकारियों की मानें तो जो मांगें किसानों ने रखी हैं उनका एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया है जो अधिकारी के लेवल की समस्या है उन्हें जल्द ही दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details