रुड़की: सहकारी गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी की नवनिर्वाचित सभापति रेनू रानी के खिलाफ किसानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. किसानों का आरोप है की रेनू रानी को गलत तरीके से सभापति बनाया गया है.
सभापति रेनू रानी के खिलाफ किसानों का विरोध जारी बता दें कि कुछ दिन पहले ही सहकारी गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी में सभापति का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें दो प्रत्याशीयों ने चुनाव लड़ा था.
ये भी पढ़े : युवक के साथ कुकुर्म कर सामान लूटा, फिर बेहोश कर ट्रेन में छोड़ा
वहीं दोनों प्रतियाशियों को बराबर वोट भी पड़े थे. जिसके बाद प्रशासन की मौजूदगी में पर्ची डाली गई तो रेनू रानी सभापति को जीत मिली थी, लेकिन उसी दिन से लगातार किसानों का विरोध जारी है.
विरोध कर रहे किसानों का कहना है कि अगर सरकार या संबंधित विभाग इस पर कोई एक्शन नहीं लेता है तो किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन और बढ़ेगा और इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा और हम हाईकोर्ट तक इस मामले को ले जाएंगे.
वहीं किसानों ने बताया कि रेनू रानी के नाम उत्तराखंड में कोई भी जमीन नहीं है और सरकार ने कांग्रेस की कायकर्ता होते हुए भी रेनु रानी को भाजपा से टिकट दिया है जो बिल्कुल गलत है.