उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया खानपुर थाने का किया घेराव, पुलिस पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - लक्सर न्यूज

भारतीय किसान यूनियन तोमर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को खानपुर थाने के घेराव कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने खानपुर थाना पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

Laksar
Laksar

By

Published : Oct 28, 2021, 5:50 PM IST

लक्सर: भारतीय किसान यूनियन तोमर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को खानपुर थाने के घेराव कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने खानपुर थाना पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश महासचिव साजिद अली ने आरोप लगाया कि हरिद्वार जिले का खानपुर थाना जनपद का सबसे भ्रष्टाचार थाना है. अगर किसान अपने खेत से मिट्टी उठाकर ले जाता है तो उससे धन उगाही की जाती है. अगर कोई इसका विरोध करता है तो उस पर मुकदमा लिख कर जेल भेज दिया जाता है.

पढ़ें-हरिद्वार: दो सगे भाइयों ने सेल्स गर्ल के साथ किया गैंगरेप, सर्वे के दौरान हुई वारदात

साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि खानपुर पुलिस ने मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया है, जबकि वे निर्दोष हैं. उसी को लेकर किसानों के खानपुर थाने में विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने एक 9 सूत्रीय ज्ञापन कोतवाल प्रदीप चौहान के जरिए डीजीपी के नाम भेजा है.

वहीं इस पूरे मामले कोतवाल लक्सर प्रदीप चौहान ने कहा कि किसान यूनियन के लोग थाने में आए थे. उनका कहना है कि कुछ दिन पहले खानपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को झूठे मुकदमे में जेल भेज दिया है, जिस व्यक्ति की ये लोग बात कर रहे है उस पर थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर में 9 अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस क्षेत्राधिकारी से इनके पदाधिकारियों की वार्ता करा दी गई है और जो ज्ञापन इन्होंने सौंपा है वह उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दिया जाएगा. वहीं मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details