लक्सर:हरिद्वार के लक्सर में बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने एक बार फिर आवाज बुलंद की है. उत्तराखंड किसान मोर्चा ने किसानों के बकाया गन्ना भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को पांच सूत्रीय ज्ञापन भेजा है. मांगों का शीघ्र निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
गुरुवार को मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत चौधरी के नेतृत्व में मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लक्सर तहसील मुख्यालय पहुंचे. किसानों के बकाया गन्ना भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. मोर्चा पदाधिकारियों का कहना था कि जनपद की तीनों मिलों पर किसानों का 430 करोड़ से अधिक गन्ना भुगतान बकाया है. इसमें ₹220 करोड़ अकेले लक्सर शुगर मिल पर है.