उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: झमाझम बारिश से खिल उठे किसानों के चेहरे - haridwar farmer happy

हरिद्वार में देर रात हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. इस बारिश से किसानों को धान की रोपाई में भी काफी मदद मिलेगी.

Farmers happy with rain
बारिश से खिल उठे किसानों के चेहरे

By

Published : Jul 2, 2020, 1:29 PM IST

हरिद्वार: प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. भीषण गर्मी के बीच बुधवार देर रात हुई बारिश से जहां लोगों ने राहत की सांस ली तो, वहीं किसानों में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. किसानों के खेतों में इस बारिश से नमी आ गई है. ये बारिश खेतों में लगी फसल के लिए वरदान साबित होगी. इससे अब किसानों को धान की रोपाई के लिए पानी की आवश्कता नहीं पड़ेगी. बारिश से धान, उड़द, अरहर, ज्वार, बाजरा की खेती को काफी लाभ होगा.

दरअसल, लगातार बढ़ रही गर्मी से किसानों द्वारा गिराए गए धान के बिचड़े मुरझा रहे थे. इस सीजन में जितनी भी खेती होती है वो पानी की कमी के कारण बर्बाद हो रही थी. लेकिन देर रात बारिश होने से अब किसानों को काफी लाभ हुआ है. किसान एक महीने से बारिश को लेकर आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए थे. बारिश को देखकर उनके चेहरे भी खिल गए हैं. किसानों का कहना है कि वो बारिश होने से काफी खुश हैं.

पढ़ें-हरिद्वार: छापेमारी में केमिकल स्टोर से मिले वन्यजीवों के अंग, आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि, किसानों को खेती करने के लिए सबसे ज्यादा पानी की जरूरत होती है. पानी पर्याप्त मात्रा में मिल जाता है तो फसलें भी अच्छी होती हैं. लेकिन भीषण गर्मी होने के कारण किसानों को पानी भी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा था. इससे किसानों के चेहरे मुरझा गए थे. बरसात होने से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. उन्हें उम्मीद जगी है कि इस बार की फसल अच्छी होगी और उनको अच्छा मुनाफा भी मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details