उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसानों की अनदेखी कर रही सरकार, योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ

सूबे में किसानों को अपनी फसलों का भुगतान तक नहीं मिल पा रहा है. किसानों का अब तक गन्ने का भुगतान भी नहीं किया गया है.

किसानों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

By

Published : Jun 21, 2019, 6:53 AM IST

Updated : Jun 21, 2019, 7:31 AM IST

हरिद्वार:देश में किसानों की बदहाली किसी से छुपी नहीं है, वहीं, प्रदेश में किसान रोजमर्रा की जिंदगी में जद्दोजहद कर रहे हैं. सूबे में किसानों को अपनी फसलों का भुगतान तक नहीं मिल पा रहा है. वहीं, राज्य सरकार द्वारा किसानों के सरचार्ज माफी को लेकर किसानों ने नाराजगी जताई है. किसानों का कहना है कि गन्ने का बकाया भुगतान बाकी है, वहीं, सरचार्ज का फायदा किसानों को नहीं मिल पाया है.


बता दें कि जिले के 10 हजार से अधिक किसानों का सरचार्ज माफ किया गया है लेकिन किसानों को इसका फायदा नहीं मिल पाया है. इसका कारण योजना के बारे में किसानों को जानकारी न मिल पाना है. ऐसे में किसान इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. किसानों का कहना है कि उन्हें अभी तक पिछले साल के गन्ने का भुगतान भी नहीं मिला है.


किसान बृजमोहन ने बताया कि उन्हें सरचार्ज माफ होने का पत्र तो मिल गया लेकिन गन्ने का भुगतान न होने के कारण इसका कोई लाभ नहीं पहुंचा है. उन्होंने जमपद में किसानों की स्थिति बताते हुए कहा कि यहां विभाग ने आरसी काट रखी है साथ ही कुछ किसानों के ट्रांसफार्मर भी खराब हैं और बिजली न होने के कारण फसलों के लिए पानी नहीं है.


वहीं, कुछ किसानों ने सरचार्ज माफ होने की बात को अफवाह बताया है. उनका कहना है कि कोई भी सरचार्ज माफ नहीं किया गया है. उनका कहना है अगर जिले के अधिकारी या संबंधित मंत्री शुगर मिलों के मालिकों पर नकेल कसेंगे तो जल्द से जल्द किसानों को गन्ने का भुगतान किया जाएगा.

Last Updated : Jun 21, 2019, 7:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details