हरिद्वार:देश में किसानों की बदहाली किसी से छुपी नहीं है, वहीं, प्रदेश में किसान रोजमर्रा की जिंदगी में जद्दोजहद कर रहे हैं. सूबे में किसानों को अपनी फसलों का भुगतान तक नहीं मिल पा रहा है. वहीं, राज्य सरकार द्वारा किसानों के सरचार्ज माफी को लेकर किसानों ने नाराजगी जताई है. किसानों का कहना है कि गन्ने का बकाया भुगतान बाकी है, वहीं, सरचार्ज का फायदा किसानों को नहीं मिल पाया है.
बता दें कि जिले के 10 हजार से अधिक किसानों का सरचार्ज माफ किया गया है लेकिन किसानों को इसका फायदा नहीं मिल पाया है. इसका कारण योजना के बारे में किसानों को जानकारी न मिल पाना है. ऐसे में किसान इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. किसानों का कहना है कि उन्हें अभी तक पिछले साल के गन्ने का भुगतान भी नहीं मिला है.