रुड़की:हरिद्वार के रुड़की प्रशासनिक भवन में भारतीय किसान यूनियन रोड के किसानों ने पंचायत (Farmers held panchayat in Roorkee) का आयोजन किया. पंचायत में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने शिरकत की. पंचायत में भारतीय किसान यूनियन रोड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह रोड (Chaudhary Padam Singh Road) भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो आने वाली 4 नवंबर को एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
रुड़की के प्रशासनिक भवन में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन रोड के किसानों ने एक पंचायत का आयोजन किया. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन रोड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह रोड ने बताया कि किसानों के लगातार हो रहे उत्पीड़न को लेकर पंचायत आयोजित की गई है और इसमें आगामी रणनीति भी बनाई गई है.
उन्होंने बताया कि किसानों का सरकार द्वारा लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है. किसान भुखमरी की कगार पर आ गये हैं. किसानों का गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा है. साथ ही चकबंदी विभाग में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और विद्युत विभाग भी किसानों पर अनावश्यक रूप से जुर्माने थोप रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों का तहसील में भी उत्पीड़न किया जा रहा है. अगर कोई किसान अपनी जमीन की नकल लेने भी जाता है तो पटवारी भी बिना पैसे लिए नकल नहीं देता है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून के कोटी ढलानी जंगल में रास्ता भटके पांच ट्रेकर, SDRF ने रात में किया रेस्क्यू