उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बकाया भुगतान को लेकर जारी है गन्ना किसानों का धरना, गन्ना समिति कार्यालय में की तालाबंदी - भारतीय किसान संघ ताला बंदी लक्सर

लक्सर शुगर मिल पर किसानों का करोड़ों रुपया भुगतान बकाया है. जिसे लेकर भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों का लगातार धरना चल रहा है. कोई सुनवाई ना होने पर किसानों द्वारा सहकारी गन्ना समिति में ताला जड़ दिया गया.

लक्सर किसानों ने की तालाबंदी.

By

Published : Sep 16, 2019, 11:32 PM IST

लक्सर:भारतीय किसान संघ के बैनर तले बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसानों का धरना छठें दिन भी जारी रहा. इस दौरान धरना दे रहे किसानों ने सहकारी गन्ना समिति कार्यलय की तालाबंदी भी की. किसानों का कहना है कि उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिस कारण वे लोग आंदोलन करने को मजबूर हैं.

लक्सर किसानों ने की तालाबंदी.

बता दें कि भारतीय किसान संघ द्वारा दस दिन पहले एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बकाया गन्ना भुगतान की मांग की गई थी. लेकिन पांच दिनों के भीतर मागें ना माने जाने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई थी. जिसके बाद से पिछले बुधवार को किसान सहकारी गन्ना समिति परिसर में धरने पर बैठ गए थे.

पढ़ें-त्रिवेंद्र सरकार के निर्णय के खिलाफ 'अपने', फैसले को बताया गलत

भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह का कहना है कि लक्सर शुगर मिल पर किसानों का करोड़ों रुपया भुगतान बकाया है. लेकिन मिल प्रबंधन किसानों का भुगतान नहीं कर रहा है. जिससे किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में किसानों के सामने आंदोलन करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है.

उन्होंने बताया कि दस दिन पहले संघ द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बकाया गन्ना भुगतान की मांग की गई थी. लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसके बाद अब किसान अन्दोलन करने को मजबूर हैं.

कुशल पाल सिंह ने बताया कि मिल पर किसानों का 5 .75 करोड़ से अधिक का भुगतान बकाया चला आ रहा है. पिछले पेराई सत्र का भी मिल पर 58 करोड़ से अधिक भुगतान बकाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details