उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कृषि कानूनों की वापसी पर किसान खुश, कहा- किसानों ने सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराया - Announcement of withdrawal of agricultural law

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने के एलान के बाद उत्तराखंड के किसानों ने खुशी का इजहार किया है. वहीं, रुड़की के किसानों ने भी खुशी व्यक्त की है. उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि किसानों के लिए यह एक बड़ी जीत है.

Announcement of withdrawal of agricultural law
कृषि कानून वापसी का एलान

By

Published : Nov 19, 2021, 1:35 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 1:45 PM IST

रुड़की:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद से किसानों के बीच खुशी का माहौल है. इसे लेकर रुड़की के किसानों ने खुशी का इजहार किया है. उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि किसानों के लिए यह एक बड़ी जीत है.

बता दें कि, किसान तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ बीते 14 महीने से आंदोलन कर रहे थे. वहीं आज गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि कानूनों को लेकर बड़ा ऐलान किया हैं. जिसको लेकर पूरे देशभर में किसानों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है.

कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान पर किसानों का जश्न

पढ़ें:कृषि कानून की वापसी पर हरीश रावत बोले- सत्ता का अहंकार जनता के संघर्ष के सामने झुका

उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि वास्तव में किसानों ने अपनी ताकत का एहसास आज सरकार को करा दिया है. पिछले कई महीनों से किसान कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन पर बैठे थे, जिसको लेकर आज किसानों की बड़ी जीत हुई है. वहीं उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आने वाले समय में चाहे किसी की भी सरकार बने लेकिन कोई भी सरकार किसान के खिलाफ निर्णय लेने का फैसला नहीं कर पाएगी. यह किसानों के मान सम्मान की लड़ाई थी. जिसमें किसानों की आज बड़ी जीत हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार यह फैसला नहीं लेता तो आने वाले विधानसभा चुनाव में किसान उनका भारी विरोध करने को तैयार थी.

Last Updated : Nov 19, 2021, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details