लक्सर: क्षेत्रीय किसानों को गन्ना भुगतान ना होने से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अन्नदाता कहे जाने वाला किसान इस समय पाई-पाई के लिए मोहताज हो रहा है, जो फसल किसानों द्वारा उगाई जाती है उसका पेमेंट समय से ना होने पर किसानों को अपनी जीविका चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि त्योहारों का मौसम भी आ गया है.
जानकारी के अनुसार आरबीएनएस शुगर मिल के प्रबंधक ने 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक का किसानों का गन्ना भुगतान 24 करोड़ 10 लाख 43 हजार 773 रूपये का गन्ने का चेक लेकर लक्सर गन्ना सहकारी समिति को 1 अक्टूबर को दे दिया था. इस संबंध में समिति सचिव गौतम नेगी का कहना है कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती और 3-4 में शनिवार, रविवार अवकाश होने के कारण 5 अक्टूबर को किसानों के पेमेंट के हिसाब से चेक बना कर बैंक में दिए गए हैं. किसानों के अकाउंट में 16 डिजिट के न होने के कारणं पेमेंट नहीं हो सका है. जबकि अधिकतर किसानों के 4 डिजिट में ही अकाउंट नंबर हैं.