उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: गन्ना भुगतान ना होने से किसान परेशान - laksar farmers sugarcane payment news

गन्ना भुगतान ना होने से किसान काफी परेशान हैं. वहीं इस संबंध में उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने कहा कि किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर समिति सचिव को निर्देश दिए गए हैं.

laksar sugarcane farmers news
गन्ना भुगतान ना होने से किसान परेशान.

By

Published : Oct 14, 2020, 6:46 PM IST

लक्सर: क्षेत्रीय किसानों को गन्ना भुगतान ना होने से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अन्नदाता कहे जाने वाला किसान इस समय पाई-पाई के लिए मोहताज हो रहा है, जो फसल किसानों द्वारा उगाई जाती है उसका पेमेंट समय से ना होने पर किसानों को अपनी जीविका चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि त्योहारों का मौसम भी आ गया है.

जानकारी के अनुसार आरबीएनएस शुगर मिल के प्रबंधक ने 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक का किसानों का गन्ना भुगतान 24 करोड़ 10 लाख 43 हजार 773 रूपये का गन्ने का चेक लेकर लक्सर गन्ना सहकारी समिति को 1 अक्टूबर को दे दिया था. इस संबंध में समिति सचिव गौतम नेगी का कहना है कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती और 3-4 में शनिवार, रविवार अवकाश होने के कारण 5 अक्टूबर को किसानों के पेमेंट के हिसाब से चेक बना कर बैंक में दिए गए हैं. किसानों के अकाउंट में 16 डिजिट के न होने के कारणं पेमेंट नहीं हो सका है. जबकि अधिकतर किसानों के 4 डिजिट में ही अकाउंट नंबर हैं.

यह भी पढ़ें-खिर्सू ब्लॉक में गुलदार का खौफ, ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

वहीं जब इस संबंध में हमने उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा से बात की तो उन्होंने बताया कि किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर समिति सचिव को निर्देश दिए गए हैं. 2 दिन तक किसानों के खाते में उनका गन्ना भुगतान पेमेंट पहुंच जाना चाहिए और गन्ना समिति सचिव रिपोर्ट देंगे कि वह कौन- कौन से बैंक हैं, जिनके द्वारा अभी तक किसानों का गन्ना भुगतान नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details