रुड़की: गन्ना पर्ची समय से न मिलने से नाराज किसानों ने इकबालपुर गन्ना समिति का घेराव करते हुए समिति के सचिव को अपने साथ धरने पर बैठा लिया. दरअसल इन दिनों गन्ना कटाई का काम चल रहा है. जिसके बाद किसान गेंहू बुआई की तैयारी शुरू करेगा. लेकिन मिल की लापरवाही के कारण गन्ना मिलों तक नही पहुंच पा रहा है. जिसके चलते किसानों का गन्ना खेतों में खराब होने की कगार पर पहुंच चुका है.
किसानों का आरोप है कि गन्ना समिति द्वारा उन्हें समय से पर्ची नहीं दी जा रही है. जिसके चलते किसान गन्ना मिल तक नहीं पहुंचा पा रहा है. साथ ही पुराना गन्ने का भुगतान भी अभी तक नहीं हो पाया है. जिस कारण किसान खेतों की बुआई तक नहीं कर पा रहे हैं.
बता दें कि, रुड़की रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित इकबालपुर गन्ना समिति में भाकियू के किसान पहुंचे और मील प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समिति के सचिव को अपने साथ धरने पर बैठा लिया. गुस्साए किसानों ने मील प्रबंधन को सबक सिखाने की बात भी कही. भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह रोड ने कहा कि समिति द्वारा किसानों को गन्ने की पर्ची समय से नहीं दी जा रही है. जिस कारण किसानों का गन्ना खेतो में ही बर्बाद हो रहा है.