उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तरबूज है तैयार, लेकिन सही दाम के साथ नहीं मिल रहे खरीदार - farmers-distresed-due-to-not-getting-right-price

कोरोना काल के दौरान किसान खासे परेशान नजर आ रहे हैं. उन्हें फसलों के लिए खरीदार न मिलने से भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.

किसानों को नहीं मिल रहा फसलों का उचित दाम
किसानों को नहीं मिल रहा फसलों का उचित दाम

By

Published : Jun 7, 2021, 11:50 AM IST

Updated : Jun 7, 2021, 2:22 PM IST

हरिद्वार: कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की मार से हर तबका परेशान है. किसान अपनी खेती तो कर रहा है, लेकिन उनको अपने फसलों के लिए खरीदार नहीं मिल पा रहे हैं. अगर खरीदार मिल भी रहे हैं, तो उचित दाम नहीं मिल पा रहा है. इसके चलते उन्हें भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

किसानों को नहीं मिल रहा फसलों का उचित दाम

इस समय तरबूज की फसल का समय है. किसानों द्वारा तरबूज की फसल अच्छी होने के बाद भी उन्हें सही दाम देने वाला कोई नहीं है. कोरोना काल में खरीदारों की कमी से किसान परेशान हैं. वहीं सरकार की तरफ से भी कोई मदद ना मिलने से किसान कर्ज के तले दब गए हैं.

पढ़ें:हरिद्वार में 'ब्यूटी क्वीन' रीना का टेरर, जानें पूरा मामला

तरबूज की फसल उगाने वाले किसानों का कहना है कि कोरोना काल की वजह से तरबूज कम दामों में बिक रहा है. इससे मंडी ले जाने वाली गाड़ी का किराया भी नहीं निकल पा रहा है. जो पूंजी उधार लेकर फसल उगाने में लगाई थी, वह भी वसूल नहीं हो पा रही है. इन दिनों किसानों को 3 रुपये किलो तरबूज बेचना पड़ रहा है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details