हरिद्वार: कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की मार से हर तबका परेशान है. किसान अपनी खेती तो कर रहा है, लेकिन उनको अपने फसलों के लिए खरीदार नहीं मिल पा रहे हैं. अगर खरीदार मिल भी रहे हैं, तो उचित दाम नहीं मिल पा रहा है. इसके चलते उन्हें भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
इस समय तरबूज की फसल का समय है. किसानों द्वारा तरबूज की फसल अच्छी होने के बाद भी उन्हें सही दाम देने वाला कोई नहीं है. कोरोना काल में खरीदारों की कमी से किसान परेशान हैं. वहीं सरकार की तरफ से भी कोई मदद ना मिलने से किसान कर्ज के तले दब गए हैं.