उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसानों ने विद्युत विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन, तालाबंदी की दी चेतावनी

किसानों ने विद्युत विभाग की कार्यशैली से नाराज होकर प्रदर्शन किया. साथ ही अधिकारियों को रवैये में सुधार लाने की धमकी देते हुए ऑफिस में तालाबंदी की चेतावनी दी है.

Roorkee  farmers demand
किसानों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 29, 2021, 11:21 AM IST

Updated : Sep 29, 2021, 11:28 AM IST

रुड़की: विद्युत विभाग की कार्यशैली से नाराज किसानों ने रुड़की बिजलीघर का घेराव किया. साथ ही किसानों ने अधिकारियों को रवैये में सुधार लाने की धमकी देते हुए ऑफिस में तालाबंदी की चेतावनी दी है. किसानों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी किसानों और ग्रामीणों का उत्पीड़न कर रहे हैं. सुविधा देने के बजाए उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है.

प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि बिजली के बिलों में गड़बड़ी कर अधिक भार डाला जा रहा है, किसानों ने साफ कहा कि यदि इस बार समस्या का समाधान और अधिकारियों ने अपना रवैया नहीं सुधारा तो दफ्तरों में तालाबंदी की जाएगी.

किसानों ने विद्युत विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन.

पढ़ें-टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने से उप्पू गांव को खतरा, ग्रामीणों ने लगाई गुहार

बता दें कि किसान नेता पदम सिंह रोड के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान रुड़की के मलकपुर चुंगी स्थित बिजलीघर पहुंचे, जहां किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना शुरू कर दिया. साथ ही मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Last Updated : Sep 29, 2021, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details