उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: छोटी नहर का एक ढांग टूटने से खेती बर्बाद, ग्रामीणों में आक्रोश

हरिद्वार में उत्तराखंड सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मिस्सरपुर गांव के रहने वाले लोगों के लिए सिंचाई का पानी मुसीबत बन गया है. दरअसल, किसानों की खेती के लिए बनाई गई छोटी नहर में देर रात अचानक पानी छोड़े जाने से मिस्सरपुर के पास छोटी नहर की एक ढांग टूट गई है, जिस कारण छोटी नहर का पानी गांव में घुस गया है. जिसके चलते लोग परेशान हैं.

haridwar
छोटी नहर का एक ढांग टूटने से खेती बर्बाद

By

Published : Dec 7, 2020, 9:58 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण हरिद्वार के मिस्सरपुर गांव के रहने वाले लोगों के लिए सिंचाई का पानी मुसीबत बन गया है. दरअसल, किसानों की खेती के लिए बनाई गई छोटी नहर में देर रात अचानक पानी छोड़े जाने से मिस्सरपुर के पास छोटी नहर की एक ढांग टूट गई है, जिस कारण छोटी नहर का पानी गांव में घुस गया है और लोगों को काफी नुकसान का सामना भी करना पड़ रहा है.

पढ़ें -सिंचाई विभाग की लापरवाही से गांव में भरा पानी, ग्रामीण परेशान

वहीं, विभागीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. सिंचाई के लिए बनाई गई छोटी नहर कि हर साल गंगा बंदी के दौरान सफाई और मरम्मत का कार्य किया जाता है. मगर, इस बार छोटी नहर की ना तो सफाई की गई और ना ही मरम्मत का कार्य किया गया जिस कारण बीते दिनों देर रात अचानक पानी छोड़े जाने पर तेज बहाव के कारण नहर की एक ढांग टूट गई और नहर का पानी गांव और खेतों में घुस गया. जिससे लोगों को काफी नुकसान हो गया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह छोटी नहर किसानों की फसलों को पानी देने के लिए बनाई गई है मगर विभाग द्वारा छोटी नहर की सफाई नहीं कराई जाती दो महीने पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है. वहीं विभाग की लापरवाही को लेकर जब विभागीय अधिकारियी कुछ भी बोलने से मुंह छिपा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details