रुड़की: भारत में रवायती खेती का रुझान बहुत ज्यादा है. लेकिन रवायती खेती से किसानों को मेहनत के मुताबिक मुनाफा नहीं मिल रहा है. ऐसे में किसान अपनी आय बढ़ाने के लिए रवायती खेती के साथ-साथ स्ट्रॉबेरी की खेती को तरजीह दे रहे हैं.
समय और जरूरत के मुताबिक किसान भी अब रवायती खेती के साथ-साथ अन्य विदेशी फल-सब्जियां उगाकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. रुड़की में काफी किसान इन दिनों स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे हैं. जिससे न सिर्फ उनकी आमदनी बढ़ रही है, बल्कि वे खेती के नए-नए तरीके भी सीख रहे हैं.
अभी तक ऐसा कहा जाता कि स्ट्रॉबेरी की पैदावार सिर्फ ठंडे प्रदेशों या विदेशों में ही संभव है. लेकिन अब अपेक्षाकृत गर्म प्रदेशों में भी इसकी पैदावार हो रही है. एक एकड़ की फसल में किसान पांच से छह लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं. कम भूमि वाले किसानों के लिए स्ट्रॉबेरी की खेती एक अच्छा विकल्प है. इसके जरिए किसान आसानी से कम लागत में अधिक उत्पादन हासिल कर मुनाफा कमा सकते हैं.