उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इस किसान का कारनामा सुनकर दंग रह जाएंगे आप, बाइक से जोत लिया पूरा खेत

हरिद्वार में एक किसान ने अनोखा कारनामा कर दिखाया है. शिवदासपुर तेलीवाला गांव के किसान अनमोल सैनी ने अपनी बाइक के पीछ कल्टीवेटर बांधकर पूरा खेत जोत दिया.

Haridwar Farmer
बाइक के पीछे कल्टीवेटर बांधकर जोता खेत.

By

Published : May 13, 2020, 6:13 PM IST

Updated : May 13, 2020, 7:29 PM IST

हरिद्वार: हरिद्वार के बहादराबाद के पास शिवदासपुर तेलीवाला गांव का एक किसान अपने अनोखे कारनामे के चलते सुर्खियों में है. अनमोल सैनी ने अपनी बाइक के पीछे कल्टीवेटर बांधकर अपना पूरा खेत जोत दिया. जिसकी लागत मात्र 200 रुपये आयी है. इलाके में अनमोल सैनी की सराहना हो रही है.

बाइक के पीछे कल्टीवेटर बांधकर जोता खेत.

हरिद्वार के अनमोल सैनी बीएससी पास हैं. 3 साल पहले पिता का निधन के बाद से वे अपने घर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. पिता के निधन के बाद से अनमोल ने खेती-बाड़ी का काम संभाल लिया था.

पढ़ें:कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता ने की कर्फ्यू की मांग, नहीं तो करेंगे आत्मदाह

घर में बैल न होने के कारण अनमोल सैनी हर साल जुताई के लिए किराए पर बैल लिया करते थे. जिसके चलते उन्हें करीब 1400 रुपये खर्च करने पड़ते थे. लेकिन, इस बार अनमोल ने खेत जोतने के लिये अनोखी तरकीब का सहारा लिया.

अनमोल ने अपनी बाइक के पीछे कल्टीवेटर बांधकर अपने खेत की जुताई करने की सोची. जिसके लिये उन्होंने अपने दोस्त की मदद ली. जिसके बाद उन्होंने मात्र 200 रुपये खर्च कर अपना पूरा खेत जोत दिया. जिसको लेकर आसपास के किसान भी दंग रहे गये और अनमोल के काम की सराहना कर रहे हैं.

Last Updated : May 13, 2020, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details