हरिद्वार: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ज्वालापुर पहुंचे. यहां किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर से एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग की. राकेश टिकैत ने कहा बाजार बढ़ने के साथ साथ किसानों की फसलों के दाम भी बढ़ने चाहिए. उन्होंने कहा आज किसानों को गन्ना, गेहूं और चावल इत्यादि फसलों का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है.
राकेश टिकैत ने कहा दिल्ली में जब उन्होंने किसान आंदोलन किया था तब भी उन्होंने एमएसपी गारंटी कानून का मुद्दा उठाया था. आज भी वे इस कानून के पक्ष में हैं. राकेश टिकैत ने कहा रोटी बाजार की वस्तु न बने इसलिए एमएसपी गारंटी कानून जरूर बनना चाहिए. इसके साथ ही राकेश टिकैत ने किसानों के मुद्दे को लेकर लगातार आंदोलन करने की बात कही. उन्होंने कहा जो ङी राज्य सरकार किसानों का उत्पीड़न करग रही है उन राज्यों में आज भी आंदोलन जारी है. बिहार में भी उनका संगठन किसानों के पक्ष मे आंदोलन कर रहा है.