भगवानपुर/हरिद्वार: भगवानपुर एसडीएम संतोष कुमार के अनुसार, गुरुवार शाम को इलाके में तेज आंधी -तूफान आया था. आंधी की चपेट में आने डांडा जलालपुर गांव निवासी 47 वर्षीय फरमान पुत्र शब्बीर की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन जब पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की तैयारी करने लग गई, तो परिजन भड़क गए.
आंधी-तूफान की चपेट में आने से किसान की मौत
तेज आंधी और तूफान की चपेट में आने से भगवानपुर के डांडा जलालपुर गांव के एक किसान की मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम ने किसान के शव को कब्जे में लिया. परिजनों को काफी मान-मनोव्वल करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
किसान की मौत
एसडीएम भगवानपुर संतोष कुमार पाण्डेय तथा तहसीलदार भगवानपुर सुशीला कोठियाल के काफी समझाने के बाद परिजन शव के पंचनामे और पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए.