उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर किसान की दर्दनाक मौत - Inspector Virendra Singh Negi

लक्सर के शुगर मिल मेंं ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

किसान की दर्दनाक मौत
किसान की दर्दनाक मौत

By

Published : May 3, 2020, 2:43 PM IST

लक्सर:बीते देर रात शुगर मिल में ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक बारिश के कारण मजदूर टैक्टर के नीचे बैठ गया था. जहां कुछ देर बाद उसे नींद आ गई थी.

बता दें कि, लक्सर के एक शुगर मिल में गन्ना लेकर आए किसान बारिश से बचने के लिए गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे बैठ गए. इस दौरान बारिश के कारण कुछ देर के लिए तौल भी बंद था. जिस कारण सभी ट्रैक्टर ट्रॉली कतार में खड़ी हो गई थी. खानपुर थाना क्षेत्र के डेरियो गांव निवासी हरदीप उर्फ काला (38) वर्ष भी मिल में गन्ना देकर आया था. बूंदाबांदी के चलते हैं वह भी अपने ट्रैक्टर से पीछे वाली ट्रॉली के नीचे लेट गया. इसी बीच उसे नींद आ गई.

कुछ देर बाद बारिश समाप्त होने के बाद तौल चालू होने पर ट्रैक्टर चालक ने जैसे ही ट्रैक्टर आगे बढ़ाया तो ट्रॉली के नीचे सो रहे किसान हरदीप के ऊपर चढ़ गई. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद मिल में अफरा-तफरी मच गई.

पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्रालय ने पीपीई के तर्कसंगत इस्तेमाल को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए

वहीं, इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि एक किसान की ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से मौत हो गई है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details