उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत, रुड़की के इब्राहिमपुर गांव का मामला - रुड़की लेटेस्ट न्यूज

हरिद्वार जिले के रुड़की में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. किसान को सूचना मिली थी कि उसके खेत में आग लग गई है. जैसे ही वो खेत पर पहुंचा तो हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

Roorkee
Roorkee

By

Published : Nov 18, 2022, 5:22 PM IST

रुड़की: गंगनगर कोतवाली क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन की वजह से खेत में आग लगी और वहीं उसी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मामला इब्राहिमपुर गांव का है. इब्राहिमपुर गांव निवासी 55 वर्षीय चंद्रपाल सैनी पुत्र चोहल सिंह को किसी ग्रामीण ने सूचना दी कि उसके खेत में आग लगी है, जिसको देखने के लिए चंद्रपाल अपने खेत पर चला गया. चंद्रपाल ने देखा कि 11 हजार की हाईटेंशन लाइन में आग लगी हुई है. जिसका एक तार भी नीचे गिरा हुआ था, उसी तार की चपेट में चंद्रपाल भी आ गया और बुरी तरह से झुलस गया.
पढ़ें-रेलवे स्टेशन के पास शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

इस हादसे में चंद्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details