लक्सर: हरिद्वार के खानपुर के महेशरा गांव में किसान के घर में बंधे 3 मवेशियों की चोरी कर उनकी हत्या करने का मामला सामने आया है. जंगल में मवेशियों के अवशेष मिले हैं. सुबह उठने पर किसान को पशुओं के चोरी होने की जानकारी मिली है. तलाश करने पर गांव के जंगल में मवेशियों के अवशेष पड़े मिले हैं, जिस पर ग्रामीणों ने भारी नाराजगी जताई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. किसान की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
हरिद्वारः खानपुर में किसान के मवेशियों की चोरी के बाद हत्या, ग्रामीणों में रोष, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार के खानपुर में किसान के घर पर बंधे 3 मवेशियों की चोरी कर उनकी हत्या करने का मामला सामने आया है. घर से थोड़ी दूर जंगल में मवेशियों के अवशेष मिले हैं. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
खानपुर थाना क्षेत्र के महेशरा गांव निवासी किसान बाबूराम के घर से अज्ञात चोरों ने दो गाय व एक भैस चोरी कर ली. सुबह उठने पर किसान को पशुओं के चोरी होने की जानकारी मिली. गांव के जंगल में तलाश किए जाने पर यहां पशुओं के अवशेष पड़े मिले. इसके बाद ग्रामीणों ने चोरी की घटनाओं पर हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. किसान की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ में 90 प्रतिशत बेजुबानों की मौत का कारण 'कोलिक', HC ने 4 हफ्तों में मांगा जवाब
मंदिर में चोरी करने वाले को दबोचाः पौड़ी राजस्व पुलिस ने देवादिवेद महादेव मंदिर के दरबार में चोरी करने वाले को दबोच लिया है. आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है. चोर ने कुछ दिन पहले ही मंदिर की निर्माण सामग्री पर हाथ साफ किया था. साथ ही आरोपी ने देर रात को दंगलेश्वर मंदिर में कमरे का ताला तोड़ कर सामान पर हाथ साफ किया था. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का सामान बरामद किया गया.