उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सरः महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा, अस्पताल प्रशासन फरार

लक्सर के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. परिजनों का हंगामा देख अस्पताल प्रशासन और स्टाफ ताला लगाकर मौके से फरार हो गया.

woman death
महिला की मौत

By

Published : Apr 10, 2022, 10:48 PM IST

लक्सर:निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई. जिससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पूरा स्टाफ अस्पताल पर ताला लगाकर मौके से फरार हो गया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत किया.

जानकारी के मुताबिक, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के डौसनी गांव निवासी भारत की शादी करीब दो वर्ष पूर्व ही अकोढ़ा गांव की पिंकी के साथ हुई थी और वह गर्भवती थी. रविवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने पिंकी को लक्सर के डॉ. भीमराव आंबेडकर चैरिटेबल हॉस्पिटल में भर्ती किया. जहां पिंकी ने बेटे को जन्म दिया, इसके बाद देर शाम उसकी तबीयत बिगड़ गई.

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल संचालक उसे एंबुलेंस से हरिद्वार के एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद मृतक महिला के परिजन उसका शव को लेकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल लक्सर पहुंच गए तथा शव को अस्पताल के बाहर रखकर हंगामा शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ेंः यूपी का आर्म्स स्मगलर काशीपुर में अरेस्ट, उत्तराखंड में करता था हथियार सप्लाई

वहीं, सूचना मिलने पर महिला के ससुराल और मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंच गए. हंगामे के दौरान अस्पताल संचालक और स्टाफ अस्पताल की तालाबंदी कर मौके से भाग निकले. जिससे गुस्साए परिजनों द्वारा मौके पर जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की गई.

जिसके बाद लक्सर कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच पड़ताल की. कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रारंभिक जांच में अस्पताल संचालक की लापरवाही सामने आई है. मृतक महिला के पति की तहरीर पर अस्पताल संचालक पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details