उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मनीषा के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप, 15 जनवरी को हुई थी मौत - लक्सर हिंदी समाचार

लक्सर के हुसैनपुर गांव में बीते दिनों एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है और थाने में तहरीर दी है.

laksar
मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

By

Published : Jan 20, 2021, 2:50 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 5:41 PM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर स्थित हुसैनपुर गांव में 15 जनवरी को मनीषा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों ने कोतवाली पहुंच कर मामले की तहरीर भी दी है.

मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

लक्सर के हुसैनपुर गांव में 26 वर्षीय मनीषा नाम की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतका के परिजनों ने उसके पति, देवर, सास और ससुर पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. मनीषा के भाई सुनील ने बताया बहन के पति अंकित का किसी शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध था. इसके कारण ससुराल वाले उसकी बहन को आए दिन तंग कर उसके साथ मारपीट करते थे. वहीं, सुनील का कहना है कि इन सभी ने मिल कर उसकी बहन की हत्या की है.

ये भी पढ़ें: अरबों खर्च के बावजूद निर्मल नहीं हुई गंगा, महाकुंभ में कैसे श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी?

मनीषा के भाई सुनील ने बताया कि हत्या के दो दिन पहले ही मनीषा का फोन आया था, जिसकी सारी बातें फोन में रिकॉर्ड की गई हैं. बातचीत से साफ जाहिर था कि वो काफी डरी-सहमी लग रही थी. सुनील का कहना है कि उसकी बहन ने अपनी हत्या की आशंका भी जताई थी. सुनील का कहना है कि उसे और उसके परिजनों को बहन के ससुराल वालों से खतरा बना हुआ है. वहीं, सुनील ने पुलिस से अपनी बहन के कातिलों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: मसूरी माल रोड पर अचानक भरभराकर गिरा पेड़, टला हादसा

वहीं, SSI नितेश शर्मा ने बताया कि लक्सर के हुसैनपुर गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम पर भेज दिया गया था. परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर प्राप्त हुई है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Feb 16, 2021, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details