उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में बच्चों के झगड़े में कूदे घरवाले, हमले में कई घायल - रुड़की मारपीट वीडियो वायरल

रुड़की में झबरेड़ा थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में बच्चों के मामूली विवाद में बड़े लोग कूद गए. दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले और कई लोग घायल हो गए.

roorkee
दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष

By

Published : Dec 10, 2020, 11:31 AM IST

Updated : Dec 10, 2020, 11:52 AM IST

रुड़की: बच्चों के झगड़े में दो पक्ष आमने-सामने आ गये. दोनों पक्षों की ओर से खूब लाठी डंडे-चले. झगड़े में दोनों पक्षों की ओर से कई लोग घायल हुए हैं. घायलों का उपचार रुड़की के सिविल अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ ही दोनों पक्षों की ओर से थाना पुलिस को तहरीर दी गई हैं. वहीं झगड़े का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें खूब लाठी-डंडों की बौछार हो रही है.

दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष

आपको बता दें थाना झबरेड़ा क्षेत्र के खजूरी गांव में बच्चों के मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. बच्चों के परिजनों के बीच खूब लाठी-डंडे चले. झगड़े में दोनों पक्षों की ओर से कई लोग घायल हुए. घायलों का उपचार रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं दोनों पक्षों की ओर से थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई.

ये भी पढ़ें:विकासनगर में सवा किलो चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है. वहीं झगड़े के दौरान किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो में दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस वीडियो के आधार पर भी लोगों को चिन्हित कर रही है. पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है, तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Dec 10, 2020, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details