रुड़कीः करीब हफ्ते भर पहले घर से फरार हुए प्रेमी जोड़े (Family Members Caught Absconding Loving Couple) को परिजनों ने बरामद कर लिया है. परिजनों ने उन्हें पिरान कलियर से पकड़ा है. इस दौरान परिजनों ने प्रेमी की जमकर धुनाई भी की और कार में डालकर अपने साथ ले गए. ये सब फिल्मी स्टाइल में हुआ. मौके पर देखने वालों का हुजूम भी लगा.
कलियर में पकड़े गए फरार प्रेमी जोड़े, फिल्मी स्टाइल में गाड़ी में डालकर ले गए परिजन - प्रेमी युगल पिरान से बरामद
आखिरकार परिजनों ने घर से फरार युवक और युवती को रुड़की के पिरान कलियर से बरामद कर लिया है. इतना ही नहीं परिजनों ने पहले युवक की पिटाई की और फिर कार में डालकर ले गए. मामले में पुलिस में दोनों की गुमशुदगी भी दर्ज है.
![कलियर में पकड़े गए फरार प्रेमी जोड़े, फिल्मी स्टाइल में गाड़ी में डालकर ले गए परिजन Family Members Caught Absconding Loving Couple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17315711-thumbnail-3x2-roorkee.jpg)
जानकारी के मुताबिक, पथरी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव निवासी युवक और युवती करीब एक हफ्ते पहले अपने घर से फरार हो गए थे. मामले में परिजनों ने पथरी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई और खुद भी दोनों की तलाश में जुट गए. आज सुबह प्रेमी युगल एक कार में सवार होकर कलियर पहुंचा. जहां उन्होंने पार्क में कार खड़ी की. तभी तलाश में जुटे परिजन भी कलियर पहुंच गए. उन्होंने युवक और युवती को पार्किंग स्थल पर देखा तो कार को चारों ओर से घेर लिया.
इतना ही नहीं फिल्मी स्टाइल में परिजन युवक और युवती को कार से बाहर निकालते हुए दोनों को अलग-अलग दिशा में ले गए. एक तरफ तो युवक के साथ मारपीट की गई तो दूसरी तरफ युवती को जमकर फटकार लगाई गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मारपीट करने के बाद युवती के परिजन युवक को गाड़ी में डालकर मौके से चले गए. वहीं, दूसरी गाड़ी में युवती को भी अपने साथ बिठाकर ले गए. पूरा घटनाक्रम फिल्मी स्टाइल में हुआ, पूरे माजरे को देखने के लिए मौके पर हुजूम लगा रहा.
ये भी पढ़ेंःफेसबुक स्टेटस पर कमेंट को लेकर बीच सड़क लड़कियों की नूराकुश्ती, चार गिरफ्तार