हरिद्वार:कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में स्थित एक निजी मेटरनिटी होम में नवजात बच्चे की मौत से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा (Family uproar over the death of a newborn child) किया. परिजनों का आरोप था कि अस्पताल की लापरवाही के चलते उनके बच्चे की जान गई है. हंगामा बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने गुस्साए लोगों को शांत कराया. परिजनों ने इस संबंध में फिलहाल कोई तहरीर कोतवाली में नहीं दी है.
नवजात की मौत के बाद परिजनों ने हरिद्वार के अस्पताल में किया हंगामा, लगाया लापरवाही का आरोप
हरिद्वार में नवजात बच्चे की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा (Family uproar over the death of a newborn child) किया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को शांत करवाया. मामला आर्य नगर स्थित सोंधी नर्सिंग होम (Sondhi Nursing Home at Arya Nagar) का है.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आर्य नगर स्थित सोंधी नर्सिंग होम (Sondhi Nursing Home at Arya Nagar) में मंगलवार को भोगपुर गांव के रहने वाले एक परिवार की महिला के जुड़वा बच्चे हुए. बताया जा रहा है कि इनमें से एक बच्चे की हालत जन्म के बाद से ही खराब थी. जिसके बाद चिकित्सकों ने बच्चों को हायर सेंटर ले जाने की बात परिजनों को कही. बुधवार सुबह परिजन इससे पहले बच्चे को हायर सेंटर ले जा पाते बच्चे ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजनों ने दूसरे बच्चे को तो एक दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया, लेकिन एक बच्चे की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल पर पहुंच जमकर हंगामा किया.
पढे़ं-तीन धाम के लिए खत्म नहीं हो रहा श्रद्धालुओं का क्रेज, कपाट बंद होने के बाद भी करा रहे रजिस्ट्रेशन
चिकित्सकों के लाख समझाने के बाद भी गुस्साए परिजन शांत नहीं हुए. जिसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया. पुलिस ने परिजनों से अस्पताल के खिलाफ तहरीर देने की बात कही, लेकिन रोते बिलखते परिजन वापस लौट गए. कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया एक महिला को मंगलवार को जुड़वा बच्चे हुए थे. इनमें से एक बच्चे की हालत जन्म लेने के बाद अचानक से बिगड़ गई. आज सुबह परिजन इससे पहले उसको हायर सेंटर ले जाते बच्चे ने दम तोड़ दिया. जिस बात से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया.