उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Roorkee Crime news: रुड़की में दिनदहाड़े अपहरण की सूचना, पुलिस में हड़कंप - False information of kidnapping in Roorkee

रुड़की में युवक अपहरण की खबर से पुलिस के हाथपांव फूल गये. मामले की छानबीन करने पर मामला झूठा निकला. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी देने वाली युवक की पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की.

Etv Bharat
रुड़की में दिनदहाड़े अपहरण की सूचना

By

Published : Jan 22, 2023, 8:17 PM IST

रुड़की: युवक के दिनदहाड़े अपहरण करने की सूचना से रुड़की में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने आनन-फानन में घेराबंदी की. जिसके बाद चला कि मामला लेनदेन का है. दरअसल, युवक की पत्नी ने एक कुख्यात के गुर्गों पर पति के अपहरण की झूठी सूचना दी थी. अब पुलिस ने मामले में महिला समेत तीन लोगों पर कार्रवाई की है. बता दें सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोलानी एंक्लेव कॉलोनी निवासी एक युवक ने पूर्वी अंबर तालाब कॉलोनी निवासी एक युवक से दो लाख रुपये कुछ समय पहले उधार लिये थे.

इसके बदले युवक ने ढाबा कारोबारी को चेक दिया था. ढाबा कारोबारी ने चेक लगाया तो वह बाउंस हो गया. जिसके बाद ढाबा कारोबारी ने कोर्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया. दोनों पक्षों का मामला कोर्ट में चल रहा है. रविवार को युवक काे देहरादून जाना था. इसके चलते ही वह पूर्वी अंबर तालाब में अपने एक दोस्त की कार लेने आया था. इसी दौरान ढाबा कारोबारी से उसका सामना हो गया.

पढ़ें-जोशीमठ आपदा पीड़ितों ने मैगी खाकर गुजारी रात, ग्राउंड जीरो से Reality Check

ढाबा कारोबारी ने उसे कहा वह रुपये देता है तो वह अपना मुकदमा वापस ले लेगा. दोनों ढाबे पर जाकर बात करने लगे. इसी बीच युवक के साथी ने उसकी पत्नी को फोन करके बताया कि वह ढाबा कारोबारी और उसके साथियों के साथ उसके ढाबे पर गया है. इतना सुनते ही महिला ने पुलिस कंट्रोल रुम में फोन करके पुलिस को बताया कि एक कुख्यात के गुर्गे उसके पति का अपहरण करके ले गए हैं. दिनदहाड़े अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में गंगनहर कोतवाली पुलिस, एसओजी की टीम ने घेराबंदी कर दी. पुलिस टीम ढाबे पर पहुंची तो उसका पति बातचीत करते हुए मिला. जिसके बाद पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई. झूठी सूचना देने वाली युवक की पत्नी को भी बुलाया गया. महिला ने अपनी गलती मानते हुए बताया कि वह घबरा गई थी.

पढ़ें-विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों को मिला करन माहरा का साथ, समिति रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग

गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रणजीत सिह खनेड़ा ने बताया पुलिस ने ढाबा कारोबारी, युवक और उसकी पत्नी पर 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की है. साथ ही चेतावनी भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details