उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने नकली टी फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, चाय के शौकीन हैं तो सावधान! - नकली चाय की फैक्ट्री रुड़की

पुलिस ने नकली चाय पत्ति बनाने के आरोप में मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. अभी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस को 10 लाख रुपये मूल्य की नकली चायपत्ती भी बरामद हुई है.

roorkee
नकली चाय का खुलासा

By

Published : Sep 4, 2020, 8:51 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने नकली चाय की पत्ती की फैक्ट्री का खुलासा किया है. मौके से पुलिस ने करीब दस लाख रुपए की नकली चाय भी जब्त की है. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

10 लाख कीमत की नकली चायपत्ती बरामद.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को पिछले काफी समय से सूचना मिल रही थी कि पुरानी तहसील के पास मकान में नकली चाय बनाई जा रही है. पुलिस ने इसकी सूचना खाद्य सुरक्षा अधिकारी रुड़की को दी. इसके बाद पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की सयुक्त टीम में मौके पर जाकर छापेमारी की तो पता चला की वहां बड़े स्तर पर नकली चाय बनाने के काला कारोबार किया जा रहा है.

पढ़ें-हल्द्वानी: बहन को इंसाफ दिलाने के लिए छह दिनों से आमरण अनशन पर बैठा भाई

रुड़की कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि पुलिस को मौके से पैकिंग मशीन मिली है. इस मामले में फैक्ट्री मालिक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि चाय का सैंपल लेकर लैंब भेज दिया गया है. फिलहाल, पूरी फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details