रुड़की:सिविल लाइन पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगने का काम करता था. बताया जा रहा है कि पिछले सात माह से ये फर्जी तांत्रिक फरार चल रहा था. बुधवार को मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को मोदीनगर से गिरफ्तार कर लिया है.
तंत्र विद्या के नाम पर लोगों को चूना लगाता था ये शख्स, पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे - tantrik arrested
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फर्जी तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले सात महीने से फरार चल रहा था.
बता दें कि, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने मोदीनगर से एक 2500 रुपये के इनामी तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. तांत्रिक ने रूड़की के ही मंगलौर क्षेत्र में कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया था. जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस तांत्रिक से पूछताछ कर रही है. तांत्रिक के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनके जरिये आरोपी लोगों से पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाता था.
सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमर जीत सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपी तांत्रिक को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. आरोपी तांत्रिक के गैंग का भी पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी मोदीनगर में नाम बदलकर रह रहा था, उसके ठिकाने की जांच पड़ताल भी की जा रही है.