उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तंत्र विद्या के नाम पर लोगों को चूना लगाता था ये शख्स, पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे - tantrik arrested

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फर्जी तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले सात महीने से फरार चल रहा था.

फर्जी तांत्रिक गिरफ्तार.

By

Published : Nov 13, 2019, 6:39 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 10:59 PM IST

रुड़की:सिविल लाइन पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगने का काम करता था. बताया जा रहा है कि पिछले सात माह से ये फर्जी तांत्रिक फरार चल रहा था. बुधवार को मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को मोदीनगर से गिरफ्तार कर लिया है.

फर्जी तांत्रिक गिरफ्तार.

बता दें कि, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने मोदीनगर से एक 2500 रुपये के इनामी तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. तांत्रिक ने रूड़की के ही मंगलौर क्षेत्र में कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया था. जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस तांत्रिक से पूछताछ कर रही है. तांत्रिक के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनके जरिये आरोपी लोगों से पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाता था.

सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमर जीत सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपी तांत्रिक को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. आरोपी तांत्रिक के गैंग का भी पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी मोदीनगर में नाम बदलकर रह रहा था, उसके ठिकाने की जांच पड़ताल भी की जा रही है.

Last Updated : Nov 13, 2019, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details