उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में बन रही थी नकली दवाई, फैक्ट्री सील - Roorkee Drugs Department

रुड़की में ड्रग विभाग ने एक नकली दवाइयों की फैक्ट्री पकड़ी है. इसके साथ ही एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है.

Roorkee Latest News
Roorkee Latest News

By

Published : Apr 15, 2021, 5:47 PM IST

रुड़की:नकली व प्रतिबंधित दवाइयों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में ड्रग्स विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. विभाग ने एक नकली दवाइयों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद की हैं. साथ ही एक कर्मचारी को भी हिरासत में लिया है. हालांकि, कंपनी मालिक अभी फरार है. विभाग की इस छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा है.

रुड़की में नकली दवाई बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी.

ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह राणा को सूचना मिली कि भगवानपुर औधोगिक क्षेत्र स्थित अल्ट्रॉनेट नामक एक कंपनी है, जो कि फूड के लाइसेंस पर संचालित है. जबकि कंपनी में नकली दवाई बनाए जाने का काम किया जा रहा है. सूचना पर ड्रग्स इंस्पेक्टर मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कंपनी पर छापामार कार्रवाई, नकली दवाइयां बरामद की. घंटों चली इस कार्रवाई में टीम ने बड़ी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद की हैं. साथ एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है.

पढ़ें- अरुणेंद्र चौहान होंगे नए ITDA निदेशक, रणजीत सिन्हा की छुट्टी

ड्रग्स इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि पहले भी इस कम्पनी में ड्रग विभाग कार्रवाई की गई थी और आरोपियों को जेल भेजा गया था. फिर दोबारा से कंपनी के अंदर नकली दवाई बनाए जाने की सूचना मिली, जिसपर कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. कंपनी स्वामी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया अभी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details