उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार - नकली दवा फैक्ट्री का खुलासा रुड़की

रुड़की नकली दवा फैक्ट्रियों का हब बनता जा रहा है. इससे पहले ही यहां कई नकली दवा फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ हो चुका है.

roorkee
नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़

By

Published : Aug 23, 2020, 3:34 PM IST

रुड़की: गंगनहर पुलिस और ड्रग्स विभाग की सयुक्त टीम ने रुड़की में नकली दवा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली दवाईयां बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़.

जानकारी के मुताबिक, गंगनहर कोतवाली पुलिस को किसी ने सूचना दी थी कि क्षेत्र में बिना लाइसेंस के दवाई फैक्ट्री चल रही है. कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने इसकी जानकारी ड्रग्स विभाग को दी. जिसके बाद पुलिस और ड्रग्स विभाग की सयुक्त टीम ने मौके पर जाकर फैक्ट्री में छापा मारा.

पढ़ें-चमोली: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बोलेरो, चार घायल

इस दौरान टीम को वहां से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाईयां बरामद हुई है. जिनकी कीमत करीब डेढ करोड़ रुपए बताई जा रही है. सभी दवाइयों को जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा फैक्ट्री से साढ़े चार लाख रुपए की नगदी भी बरामद हुई है. पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया है.

रुड़की सिविल लाइन में मामले का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस ने बड़ी सतर्कता के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से एक बड़े काले कारोबार का पर्दाफाश हुआ है. अभी मामले की जांच की जा रही है. इसमें जिसकी भी संलिप्तता पाई जाएगी उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details